Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 500, 1000 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रूपए, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

भारत में केंद्रीय सरकार के द्वारा बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य करवाए जा रहे हैं। देश में ऐसे परिवार जो निम्न वर्ग के हैं तथा वह अपनी लड़कियों के बेहतर जीवन के लिए चिंतित है कि वे सरकार के द्वारा संचालित करवाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए अपनी लड़की का बचत खाता स्थापित करवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना देश की सभी बेटियों के लिए काफी महत्वपूर्ण योजना है।

जो अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता स्थापित करते हैं तथा इस खाते में उनकी आय के अनुसार राशि जमा करते हैं वे यह राशि निश्चित समय अवधि के दौरान बच्चियों के आगामी भविष्य जैसे शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए वैवाहिक कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर इखट्ठी ब्याज समेत प्राप्त कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत न्यूनतम 250 रुपए जमा राशि के आधार पर खाता स्थापित करवा सकते हैं।

इसलिए के माध्यम से आपको सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी देखने को मिलेगी । अगर आप भी अपनी बालिकाओं का बचत खाता इस योजना के जरिए खुलवाना चाहते हैं एवं उनके आगामी भविष्य हेतु राशि जमा करना चाहते हैं तो आपको उपलब्ध करवाई जानकारी का अवलोकन ध्यानपूर्वक करना होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना एक केंद्रीय स्तरीय योजना है जिसके अंतर्गत देशभर के सभी अभिभावक जो अपनी बालिकाओं के लिए भविष्य हेतु आर्थिक राशि जोड़ना चाहते हैं उनके लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत 2015 में करवाई गई है। योजना की शुरुआती समय से लेकर अभी तक ढाई करोड़ से अधिक खाते स्थापित करवाए जा चुके है।

अगर आप इस योजना के जरिए अपनी बालिका का बचत खाता खोलते हैं तथा इसमें जमा राशि निवेश करते हैं तो आपके लिए योजना के अनुसार निर्धारित ब्याज भी प्रदान किया जाएगा। सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाते में आप एक वर्ष में काम से कम₹250 की राशि एवं अधिकतम रूप से 150000 रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं जो बेटियों के बेहतर भविष्य हेतु काफी कार्यगर साबित होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बालिका के सुनहरी भविष्य हेतु बचत खाता स्थापित करवाना चाहते हैं तो आपके लिए इस योजना से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक नियम एवं पात्रता की जानकारी आवश्यक रूप से प्राप्त करनी चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटे बचत खाते की स्कीम है जिससे जुड़ी कुछ शर्ते निम्न प्रकार से हैं।।

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोले जाने वाली बालिका की नागरिकता भारत की होनी चाहिए।
  • जिन बालिकाओं की उम्र 10 वर्ष या उससे कम है केवल उन्हें के लिए बचत खाता स्थापित करवाए जाने का कार्य करवाया जा रहा है।
  • जो अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता खुलवाते हैं उनके लिए इस खाते में वार्षिक रूप से न्यूनतम 250 रुपए तक की राशि अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक बालिका के लिए केवल एक ही बचत खाता स्थापित किया जा सकता है।
  • इस योजना के जरिए एक परिवार की केवल दो बालिकाओं के लिए खाता खोले जाने की अनुमति है।
  • इस योजना के बचत खाते की परिपक्वता 21 वर्ष तक की है तथा जब बालिका 21 वर्ष की हो जाएगी आप तभी इस बचत खाते की राशि का उपयोग कर सकेंगे।

18 वर्ष की आयु पर आधी जमा राशि निकलने को अनुमति

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता की परिपक्वता की अवधि 21 वर्ष निर्धारित करवाई गई है परंतु अगर बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने के पश्चात वह जमा की गई राशि प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए पूरी जमा राशि प्रदान नहीं करवाई जाएगी बल्कि बचत खाते की आधी राशि का हिस्सा उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अगर किसी स्थिति में अभिभावक बालिका की बचत खाते की राशि प्राप्त करना चाहता है तो वह निर्धारित बैंक में संपर्क कर सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाते की ब्याज दर

जो व्यक्ति सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बच्ची के बेहतर भविष्य हेतु खाता स्थापित करते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा 8% तक सालाना ब्याज दर उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना के द्वारा प्रदान करवाई जाने वाली ब्याज दर अब तक की सभी बचत योजना में से सबसे अधिक है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते की परिपक्वता पूर्ण हो जाने के बाद सभी अभिभावकों के लिए व्याज समेत पूरी राशि प्रदान करवा दी जाएगी।

इंडिया पोस्ट बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सभी बालिकाओं के बचत खाता इंडिया पोस्ट बैंक में ऑफलाइन माध्यम से खोले जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की राशि के भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इंडिया पोस्ट बैंक के द्वारा खाता खोले जाने की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन जारी करवाई गई है तथा सभी अभिभावक जो इस योजना के तहत बचत खाता स्थापित करवाना चाहते हैं आसानी पूर्वक अपनी आय के अनुसार जमा राशि के आधार पर बचत खाता खुलवा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता खोलने हेतु बालिका के महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं उसके अभिभावक के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तथा इन्हीं के आधार पर बच्ची का बचत खाता स्थापित किया जाता है। आवश्यक दस्तावेज के रूप में मुख्य दस्तावेज जैसे बच्ची का आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,बालिका के अभिभावक की फोटो एवं आईडी ,बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, अभिभावक का मोबाइल नंबर इत्यादि आवश्यक है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

सुकन्या समृद्धि योजना देश की एक छोटी बचत खाता योजना है जिसके तहत अभी तक देश भर के व्यक्तियों के द्वारा 2 करोड़ से अधिक बचत खाता खोले जा चुके हैं। जो व्यक्ति सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाता खोलें के इच्छुक है इस प्रक्रिया के दौरान खाता खुलवा सकते हैं।-

  • सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पोस्ट ऑफिस विभाग में जाना होगा।
  • पोस्ट ऑफिस विभाग में जाने के बाद कर्मचारियों की सहायता से सुकन्या समृद्धि योजना के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
  • प्राप्त आवेदन फार्म में मांगी गई बालिका की मुख्य जानकारी एवं अभिभावक की जानकारी को भरना होगा।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकापी को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को डाक विभाग में जमा करना होगा एवं अपनी पहली जमा राशि का भुगतान करना होगा।
  • आपका आवेदन डाक विभाग के द्वारा संशोधित किया जाएगा।
  • सभी प्रक्रियाओं के दौरान आपका सुकन्या समृद्धि योजना में बचत खाता स्थापित कर दिया जाएगा तथा आपके लिए इसकी पासबुक की उपलब्ध करवाई जाएगी।

2 thoughts on “Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 500, 1000 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रूपए, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

Join Whatsapp