PM Kaushal Vikas Yojana: पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन कैसे करें? यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा संचालित करवाई गई कई कल्याणकारी योजना में पीएम कौशल विकास योजना भी शामिल है जिसमें देश के बेरोजगार एवं श्रमिक व्यक्तियों का हित संवर्धन किया गया है। पीएम कौशल विकास योजना राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने में चलाई जा रही है जिसका लाभ देश के लाखों व्यक्ति ले रहे हैं तथा इस योजना के जरिए अपने जीवन स्तर में बढ़ोतरी के कार्य कर रहे हैं।

पीएम कौशल विकास योजना मुख्यतः रोजगार के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु चलाई जा रही है जिसमें देश के युवाओं के लिए रोजगार देने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किया जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी की रोजगार के लिए प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं ताकि जो युवा अपनी रुचि के अनुसार जिसमें रोजगार में कार्यरत होना चाहते हैं उसे रोजगार में प्रशिक्षण प्राप्त करके और कुशल हो सके।

पीएम कौशल विकास योजना के तहत मुख्य रूप से शिक्षित व्यक्तियों के लिए महत्वता दी गई है तथा जो व्यक्ति अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं उनके लिए रोजगार की व्यवस्था की जा रही है। पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कुछ पात्रता मापदंडों के साथ रजिस्ट्रेशन भी पूरा करना होता है जिसकी प्रक्रिया आगे लेख में उपलब्ध है।

PM Kaushal Vikas Yojana

पीएम कौशल विकास योजना की शुरुआत 2015 से करवाई गई है तथा शुरुआती तौर हर वर्ष युवाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा उनके लिए विभिन्न कार्यों हेतु प्रोत्साहन किया जाता है। पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत अभी तक लाखों देश की युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं तथा रोजगार की ओर अपना भविष्य निर्माण कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी का कहना है कि पीएम कौशल विकास योजना के तहत युवाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाए साथ में यह उनके लिए कौशल विकास का प्रमाण पत्र भी दिया जाए। जो व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करके इस योजना का प्रमाण पत्र हासिल कर लेते हैं उनके लिए देश में किसी भी क्षेत्र में अच्छा रोजगार प्राप्त करने के ज्यादा अवसर होते हैं तथा उनके लिए अन्य व्यक्तियों की तुलना में महत्वता दी जाती है।

पीएम कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण

पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न रोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है। योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला प्रशिक्षण कार्य एवं अवधि के ऊपर आधारित होता है अर्थात जिस प्रकार का कार्य होगा उम्मीदवार के लिए उसी हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीएम कौशल विकास योजना में उम्मीदवार के लिए अधिकतम 2 वर्ष तक का प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है।

इस योजना में प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों सुविधा दी गई है तथा युवा जिस भी सुविधा से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उसका चुनाव कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पीएम कौशल विकास योजना से जुड़ते हैं उनके लिए 40 से अधिक तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना में शैक्षिक योग्यता बेसिक ही रखी गई है।

पीएम कौशल विकास योजना के लिए पात्रता

पीएम कौशल विकास योजना बिजली कई वर्षों की तरह 2024 में भी संचालित है जिसके तहत जो युवा इस वर्ष योजना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए पात्रता माध्यम को पूरा करना आवश्यक होता है। इस योजना के तहत शैक्षिक योग्यता के आधार पर एवं के लिए 10वीं एवं 12वीं में पास होना चाहिए साथ ही उनकी आयु 18 वर्ष से उसके ऊपर की होनी चाहिए।

पीएम कौशल विकास योजना का 2024 में चौथा चरण है जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु भारतीय नागरिकता का होना आवश्यक है और साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आवश्यक होंगे। पीएम कौशल विकास योजना की पात्रता मापदंड की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको योजना के पोर्टल पर जाना चाहिए जिसमें आपको सभी चरणों की संबंधित मुख्य जानकारी देखने को मिलेगी।

पीएम कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

पीएम कौशल विकास योजना का चौथा चरण 2024 के प्रारंभ से ही शुरू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत जो योग पीएम कौशल विकास योजना में अपने रोजगार के लिए कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है।

  • पीएम कौशल विकास योजना में आवेदन हेतु ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।
  • होम पेज में आपको स्किल इंडिया का विकल्प ढूंढना होगा तथा उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके लिए अगले पेज पर ले जाया जाएगा आपको अपनी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ पंजीकरण को पूरा करना होगा।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जिसमें महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाने पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • दस्तावेज अपलोड किए जाने के बाद लॉगिन विकल्प के माध्यम से आगे बढ़े।
  • इसके बाद आपके लिए विभिन्न कोर्स स्क्रीन पर दिए जाएंगे जिसमें आपको अपने पसंदीदा का चयन करना होगा।
  • इसके बाद पूरी जानकारी को सबमिट कर देना होगा आपका आवेदन सही तरीके से हो जाएगा।

पीएम कौशल विकास योजना में तकनीकी क्षेत्र से लगाकर अन्य कई क्षेत्रों में रोजगार के लिए प्रशिक्षण निर्धारित किए गए जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को कोर्स करवाया जा रहा है। अगर आप भी इस योजना के चौथे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर ले। ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण के लिए आपको जिला स्तरीय कैंप पर भी आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment

Join Whatsapp