PM Awas Yojana Online Apply Form: घर बनाने के लिए मिल रहे 1 लाख 20 हजार रुपए, यहाँ से फॉर्म भरें

पीएम आवास योजना को साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरंभ किया था। इस योजना के जरिए से देश भर के जरूरतमंद नागरिकों को बहुत ही कम राशि पर घर मुहैया कराए जाते हैं। ‌

बताते चलें कि इस योजना को पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। आने वाले कुछ सालों के भीतर सभी पात्र नागरिकों को सस्ती दरों में पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ‌इस प्रकार से इस योजना के माध्यम से सरकार ने उद्देश्य बनाया है ज्यादा से ज्यादा नागरिक इसका लाभ ले सकें।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम आवास योजना से आप कैसे लाभ ले सकते हैं। आवेदन देने की पूरी प्रक्रिया क्या है और आपको हम यह भी बताएंगे कि आप सरकार की सहायता लेकर कैसे अपना खुद का घर निर्मित कर सकते हैं।

PM Awas Yojana Online Apply Form

पीएम आवास योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से सरकार आपको बहुत ही सस्ते दरों यानी किफायती दामों पर घर बनाने के लिए मदद करती है। इसके अंतर्गत सरकार ने कई श्रेणियां निर्धारित की हैं जिसके तहत ऐसे लोगों को रखा गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसी प्रकार से निम्न आय वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही मध्यम आय वाले नागरिकों को भी इस योजना के माध्यम से आवास के लिए सहायता दी जाती है।

यहां जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है इनके लिए पीएम आवास योजना बेहद ज्यादा लाभदायक है। यहां आपको यह भी बता दें कि इस योजना को देश के सभी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों और शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए आरंभ किया गया है। इसलिए अपनी पात्रता देखकर कोई भी जरूरतमंद परिवार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

पीएम आवास योजना के कुछ मुख्य लक्ष्य

पीएम आवास योजना को केंद्र सरकार ने इसलिए शुरू किया है जिससे कि सभी परिवारों को पक्का घर मुहैया कराया जा सके। विशेषकर ऐसे परिवार जो कच्चे घर में रहते हैं या फिर जिनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है इन्हें इस योजना के माध्यम से स्थाई घर प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में और शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाएगा। देखा जाए तो ऐसे लोग जो पैसों की कमी की वजह से अपनी दैनिक आवश्यकताओं को भी मुश्किल से पूरा कर पाते हैं इन सबका अब अपना घर बनाने का सपना पूरा होगा।

पीएम आवास योजना के लिए लाभ

पीएम आवास योजना के हालांकि वैसे तो बहुत सारे लाभ हैं लेकिन सबसे बड़ा और मुख्य लाभ यह है कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के नागरिकों को बहुत ही सस्ते आवास सरकार प्रदान करती है। बताते चलें कि सरकार जरूरतमंद नागरिकों को घर बनाने और घर की खरीदारी के लिए वित्तीय मदद देती है ताकि गरीब नागरिक अपना घर खरीद सकें।

इसके अलावा दूसरा फायदा पीएम आवास योजना का यह है कि नागरिकों के लिए सरकार गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित आवास का निर्माण करती है। ‌इस योजना के माध्यम से देश की महिलाओं को फायदा देने के लिए वरीयता दी जाती है ताकि महिलाएं अपने घर की मालिक बनकर समाज में अपनी स्थिति को मजबूत बना सके। तो इस प्रकार से यह योजना बेहद कल्याणकारी और लाभदायक है जिसके कारण असहाय और गरीब श्रेणी के नागरिकों का अपने स्वयं के घर में बसने का सपना पूरा होता है।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता मानदंड

पीएम आवास योजना 2024 के लिए जो नागरिक रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि इनमें पात्रता मानदंड भी हो। यहां बताते चलें कि इस योजना का लाभ देने हेतु अनिवार्य है कि आवेदनकर्ता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखता हो।

इसके साथ ही आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए और घर के सभी सदस्यों की इनकम सरकार द्वारा निर्धारित की गई आय के अंतर्गत आती हो। यहां बताते चलें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग यदि इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे में कि लाभार्थी नागरिक की वार्षिक इनकम 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बता दें कि योजना के लाभ के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग और गरीब लोगों को प्राथमिकता प्रदान की जाती है।

पीएम आवास योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

पीएम आवास योजना हेतु यदि आपको आवेदन देना है तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है जैसे कि आपका आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, आपका बैंक खाता विवरण और साथ में आय प्रमाण पत्र, आपको अपने आवास और अपनी भूमि संपत्ति से जुड़े हुए दस्तावेज भी देने होते हैं और साथ में आपके फोटो इत्यादि की भी जरूरत पड़ती है। यहां आपको जानकारी दे दें कि आपका जो बैंक अकाउंट है वह आपके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पीएम आवास योजना के लिए अगर आपको ऑनलाइन आवेदन देना है तो इसके मुख्य चरण निम्नलिखित इस तरह से हैं :-

  • सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके पश्चात आपको मुख्य मेन्यू के तहत नागरिक मूल्यांकन वाला ऑप्शन ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • अब अगले चरण में आपको अपनी श्रेणी को सिलेक्ट करना है जिसके बाद आप एक दूसरे पेज पर पहुंचा दिए जाएंगे। ‌
  • इस नए पेज पर आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना है जिसमें आपको अपने आधार कार्ड का पूरा विवरण लिखना है। इसके साथ ही आपको अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे कि आपकी आय, आपके बैंक अकाउंट की डिटेल और अपने वर्तमान निवास का पता जैसी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी दर्ज करके एक बार आप ध्यान से चेक कर लें कि आपने सब कुछ सही दर्ज किया है या फिर कहीं कोई सुधार की आवश्यकता है।
  • जब आपका आवेदन पत्र आप जांच लें तो इसके पश्चात आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद फिर आखिर में आपको सबमिट वाला बटन दबाना है और अपने आवेदन फार्म की प्राप्त हुई रसीद को अब आपको अपने पास प्रिंट आउट निकालकर संभाल कर रख लेना है।

हमें उम्मीद है कि आप सबके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल बहुत ज्यादा उपयोगी रहा होगा। ऐसे लोग जिनके पास अपना खुद का आवास नहीं है और वे झुग्गी झोपड़ी में या फिर कच्चे घर में रहते हैं तो वे हमारे इस पोस्ट के माध्यम से इस योजना के बारे में सारी जानकारी जान गए होंगे। हमने आपको आवेदन करने के बारे में भी पूरी डिटेल से जानकारी उपलब्ध कराई है जिसके कारण आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाने में भी कोई समस्या नहीं होगी।

Leave a Comment

Join Whatsapp