सभी लोगों के खाते में आ गए 1 लाख 20 हजार रुपए, पीएम आवास योजना की नई Beneficiary List जारी

जैसा कि जानते है कि केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब जनता को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 से लेकर 2.50 लाख रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। अतः यह सहायता राशि पीएम आवास योजना के माध्यम से प्रदान की जाती है। 2015 में शुरू की गई इस कल्याणकारी योजना के लिए निरंतर रूप से आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

आपको बता दे योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लाभार्थी सूची जारी की जा चुकी है। तो यदि आपने भी आवास की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था, तो आपके लिए यह जरूरी है कि जारी की गई लाभार्थी सूची को जांच ले। यहां पर हमने आपके लिए लाभार्थी सूची को जांचने की प्रक्रिया प्रस्तुत की गई है। ऐसे में आप लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।

PM Awas Yojana Beneficiary List

जैसा कि आपने यह जाना कि 2015 में इस योजना की शुरुआत की गई थी लेकिन आपको हम बता दे कि इससे पहले आवास के लिए सहायता राशि प्रदान करने के लिए एक योजना का संचालन किया जाता था। अतः उस योजना का नाम इंदिरा आवास योजना था जिसे कांग्रेस सरकार के नेतृत्व 1685-86 में शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत वर्तमान योजना के मुकाबले आधी सहायता राशि दी जाती थी।

बता दे इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत गांव के लिए 70 हजार रूपए तथा शहर के लिए 1.30 लाख रूपए ही दिए जाते थे। लेकिन पीएम आवास योजना के माध्यम से गांवों में 1.20 लाख रूपए तथा 2.50 लाख रूपए शहरो के लिए मुहिया किए जाते है। इस तरह इंदिरा आवास योजना के मुकाबले यह योजना काफी कल्याणकारी योजना है। यहां पर आपको योजना की सूची से संबंधित अहम जानकारी जानने को मिलेगी।

पीएम आवास योजना के लाभ

  • पीएम आवास योजना के लाभ की बात करे तो यह देश के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लाखो परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना है। इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगो को अब बारिश के मौसम में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
  • बता दे इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी दोनो क्षेत्रों के परिवारों को पक्का मकान बनाने हेतु सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • योजना के अन्तर्गत 1.20 हजार रूपए की राशि ग्रामीण इलाको में निवास करने वाले नागरिकों तथा शहरी क्षेत्र के निवासी लाभार्थियों को 2.50 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • आपको बता दे इस योजना के लिए अभी भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है, पहले इस 31 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई थी लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं होने के कारण आवेदन प्रक्रिया की तिथि में वृद्धि करके 31 दिसंबर 2024 अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना का लाभ सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को ही देने के लिए आवश्यक पात्रता मापदंड का निर्धारण किया गया है, जिनकी जानकारी नीचे प्रस्तुत की गई है।

  • इस योजना का लाभ केवल बीपीएल सूची में नाम आने वाले परिवारों को ही दिया जायेगा।
  • जिस परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी पाया जाता है तो उस परिवार के उम्मीदवार को योजना की पात्रता से वंचित कर दिया जायेगा, और उन्हे लाभार्थी सूची में शामिल नही किया जाएगा।
  • इसके उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से कम होनी चाहिए, तभी उम्मीदवार इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • यदि आपने अपने परिवार के लिए इस योजना के अन्तर्गत आवेदन किया है तो ध्यान रहे आपके पास पहले से पक्का मकान उपलब्ध नही होना चाहिए। अन्यथा आपको इस योजना का लाभ नही प्रदान किया जायेगा।

पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?

आपने पिछले वर्ष पीएम आवास योजना के लिए अपना आवेदन किया था, तो नीचे दिए गए चरणो का पालन करके आप जारी की गई लाभार्थी सूची चेक कर सकते है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात ही आप लाभार्थी सूची देख पाएंगे।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आ जाने के पश्चात यहां पर आपको मेनू क्षेत्र में दिखाई दे रहे Awaassoft के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको नए पेज पर पहुंचा दिया जायेगा, अब उस नए पेज पर H सेक्शन में दिखाई दे रहे बेनिफिशियरी डीटेल्स फॉर वेरीफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद नए पृष्ठ पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों का चयन करना होगा, जैसे राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम तथा कैप्चा कोड आदि।
  • अब इसके बाद आप जैसे ही सबमिट विकल्प पर क्लिक करेंगे तो योजना की लाभार्थी सूची आपके सामने प्रदर्शित हो जायेगी।
  • अब इस लाभार्थी सूची में आप अपना नाम चेक करके यह जान पाएंगे कि आपको योजना से लाभान्वित करने के लिए चुना गया है या नही।

प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सूची को चेक करने की समस्त प्रक्रिया आज के इस लेख में हमें जानने को मिली जिसका पालन करके बड़ी आसानी से उम्मीदवार लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर पाएंगे, और यह जान पाएंगे कि उन्हें घर बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है या नही।

Leave a Comment

Join Whatsapp