NEET UG New Exam Date: नीट यूजी की नई परीक्षा तिथि घोषित! यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

जो छात्र बीडीएस या फिर एमबीबीएस के कोर्स में दाखिला लेकर डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आज हम उनके लिए नीट यूजी एग्जाम डेट के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। लाखों युवाओं का सपना होता है कि वे डॉक्टर बनकर अपने परिवार का नाम रोशन करें। इसलिए 12वीं कक्षा के बाद नीट की परीक्षा में भारी मात्रा में विधार्थी भाग लेते हैं।

इस बार नीट की परीक्षा मई के महीने में आयोजित होने वाली है। इसलिए आपको अब ज्यादा से ज्यादा समय अपने एग्जाम की तैयारी के लिए निकलना होगा।

यदि आपको नीट यूजी एग्जाम डेट से संबंधित सारी जानकारी हासिल करनी है तो इसमें आपकी मदद हमारा आज का यह पोस्ट कर सकता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे नीट यूजी एग्जाम से जुड़ी हुई हर महत्वपूर्ण जानकारी।

NEET UG New Exam Date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर साल नीट की परीक्षा का आयोजन करवाती है। यहां बताते चलें कि इस वर्ष भी एनटीए के द्वारा नीट यूजी परीक्षा करवाई जाएगी। इस प्रकार से 5 मई 2024 को नीट यूजी एग्जाम का आयोजन करवाया जाएगा। यहां आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा को 13 भाषाओं में करवाया जाएगा जिसमें 15 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है।

बताते चलें कि ऐसे छात्र और छात्राएं जो एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, नर्सिंग जैसे मेडिकल के कोर्स करना चाहते हैं। तो इन्हें किसी मेडिकल कॉलेज में तभी एडमिशन मिलेगा जब ये छात्र नीट की परीक्षा को क्रैक करने में सफल हो जाएंगे।

नीट यूजी एग्जाम डेट और समय

जैसा कि हमने आपको बताया कि नीट यूजी एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 5 मई 2024 को आयोजित करवाएगी। बता दें कि यह परीक्षा दोपहर को 2 बजे आरंभ की जाएगी और शाम को 5:20 तक समाप्त होगी। यहां आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा केवल एक ही पाली में ली जाएगी।

जानकारी दे दें कि इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट तक की होगी और सभी परीक्षार्थियों को हम यही राय देंगे कि आप समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र अवश्य पहुंच जाएं। दरअसल 1:30 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ‌इसलिए इस प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए अनिवार्य है कि आप घर से थोड़ा पहले निकल जाएं ताकि आप समय पर अपने एग्जामिनेशन सेंटर पहुंच सकें।

नीट यूजी एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता

नीट यूजी एग्जाम के लिए अनिवार्य है कि उम्मीदवार पात्रता मानदंड पर पूरे उतरते हो। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए अनिवार्य है कि परीक्षार्थी ने 12वीं कक्षा विज्ञान के साथ पास की हो जिसमें छात्र के पास जीव विज्ञान या फिर जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, अंग्रेजी एवं रसायन विज्ञान जैसे विषय होने जरूरी हैं।

इसके अलावा आवश्यक है कि उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ही पास की हो। 12वीं कक्षा में छात्र ने कम से कम 50% अंक हासिल किए हों। लेकिन अगर कोई विद्यार्थी किसी आरक्षित श्रेणी का है तो ऐसे में अनिवार्य है कि इन्होंने 40% तक अंक हासिल किए हों।

नीट यूजी एग्जाम के लिए आयु सीमा

नीट यूजी परीक्षा में जो भी छात्र एवं छात्राएं भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप आयु सीमा के अंतर्गत आते हो। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में बैठने के लिए अनिवार्य है कि छात्र की न्यूनतम आयु 17 साल तक होनी चाहिए। यदि कोई छात्र 17 वर्ष से कम आयु वाला होगा तो ऐसे में वह नीट की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता।

नीट यूजी का परीक्षा पैटर्न

आप नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको इस एग्जाम के पैटर्न के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। यहां आपको बताते चलें कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषय पर आधारित 200 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न हल करने होंगे।

बता दें कि हर विषय के लिए दो खंड रखे गए हैं जिसके अंतर्गत खंड ए में 35 प्रश्न हल करने के लिए आएंगे। इस तरह से खंड बी में आपको 15 प्रश्न हल करने के लिए आएंगे जिनमें से आपको 10 प्रश्नों को करने का विकल्प मिलेगा।

नीट यूजी एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

इस बार नीट यूजी एग्जाम डेट की परीक्षा में भारी तादाद में विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं। इसके चलते कंपटीशन काफी ज्यादा रहने वाला है और केवल ऐसे छात्र ही इसमें सफल होंगे जो अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे। यहां हम आपको कुछ फायदेमंद टिप्स बता रहे हैं जिनका पालन करके आप अपने नीट के एग्जाम की तैयारी दूसरों से बेहतर तरीके से कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले तो आपको चाहिए कि आप अपने पूरे पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करें और उसे अच्छी तरह से पढ़ लें और समझ लें।
  • जब आपको सारा सिलेबस समझ में आ जाए तो फिर आप अपनी पढ़ाई करने के लिए एक प्लान बनाएं। जो भी आपने पढ़ाई करने के लिए योजना बनाई है आपको हर हाल में उसका पालन करना होगा।
  • अब आप यह देखें कि कौन से विषय में आप सबसे अच्छे हैं और कौन से विषय में आप सबसे ज्यादा कमजोर हैं। जिन विषयों में आप सबसे ज्यादा कमजोर हैं आप उन पर ज्यादा फोकस करें लेकिन इसके अलावा अन्य विषयों पर भी आपको हर दिन ध्यान देना होगा।
  • अब आप अपनी पढ़ाई करने के लिए केवल विश्वसनीय सामग्री का ही इस्तेमाल करें और अपने अध्ययन के लिए केवल प्रतिष्ठित स्रोत का ही चयन करें। चाहे आप ऑनलाइन पढ़ने की सामग्री प्राप्त करें या फिर ऑफलाइन आपको केवल उन्हीं पुस्तकों एवं पढ़ाई करने के साधनों का सिलेक्शन करना है जो सबसे ज्यादा भरोसे वाले हैं।
  • जितना ज्यादा हो सके आप पिछले प्रश्न पत्रों की प्रैक्टिस करें और साथ में सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट भी नियमित रूप से करें। इससे आपका समय प्रबंधन भी बेहतर होगा और आप इस बात का भी आकलन कर सकते हैं कि आपकी किसी भी प्रश्न को हल करने की क्षमता कितनी है।

नीट यूजी एग्जाम डेट से संबंधित हमने आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है। अब आपकी नीट परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए आपको चाहिए कि आप सारे कामों को छोड़कर ज्यादा ध्यान अपनी परीक्षा की तैयारी पर लगाएं। परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंत्र यह है कि आप हर दिन पढ़ाई करें और इन सभी महत्वपूर्ण टिप्स का भी पालन करें जो हमने आपको बताई हैं।

Leave a Comment

Join Whatsapp