NEET UG Exam Date 2024: नीट यूजी की परीक्षा तिथि घोषित! यहाँ देखें पूरी जानकारी

20 मार्च को नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, और आयोग ने इस परीक्षा का आयोजन करने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। अतः परीक्षा तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। फिर वे प्रवेश पत्र के माध्यम से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

जिन भी अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले है तो उनके लिए यह लेख अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यहां पर हम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा घोषित की गई परीक्षा की तिथि की जानकारी बताने वाले है। साथ ही परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करे तथा एडमिट कार्ड आदि अहम जानकारियों का समावेश इस लेख में किया गया है। ऐसे में आप लेख को अंत तो पूरा अवश्य पढ़े।

NEET UG Exam Date 2024

नीट यूजी एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी स्नातक की पढ़ाई के लिए एडमिशन प्राप्त करता है। इस वर्ष के लिए हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नीट यूजी परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। बता दे एनटीए के द्वारा 5 मई 2024 के दिन नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा सम्पूर्ण देश के कई परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी।

जिसमे देश भर के लाखो अभ्यर्थी शामिल होंगे। जैसा कि नेशनल टेस्टिंग की घोषणा के मुताबिक लगभग महीने के पश्चात नीट यूजी परीक्षा आयोजित होगी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी है, कि वे अपनी कठोर रणनीति के साथ अपनी तैयारी करे। ताकि परीक्षा में सफलता अर्जित की जा
सके।

नीट यूजी सीटो की जानकारी

जैसा कि आपको पता है कि यह एक प्रवेश परीक्षा है, जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता के आधार पर जारी की गई रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों का संबंधित कॉलेज में प्रवेश के लिए चयन किया जायेगा। रिक्त सीटों की बात करे तो वर्तमान एनएमसी की रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से 315 डेंटल कॉलेजों तथा 612 के करीब मेडिकल कॉलेजों में करीब 1 लाख से अधिक एमबीबीएस की रिक्त सीटे भरी जायेगी।

इसके अलावा इनमे 52720 आयुष सीटे, 26949 बीडीएस सीटे, एम्स में 1899 सीटे, 603 बीबीएससी सीटे तथा जिपमर की 249 सीट पर अभ्यर्थियों का एडमिशन लिया जायेगा। इन सीटों के अंतर्गत अभ्यर्थी एडमिशन प्राप्त करके अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकेंगे।

नीट यूजी की परीक्षा में कौन शामिल हो सकेगा

जैसा कि आपको पता है कि यूजी नीट परीक्षा मेडिकल में अपना कैरियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए है। ऐसे में इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बायोलॉजी विषय से कक्षा 12वी में उत्तीर्ण होने अनिवार्य है। वही उत्तीर्ण होने के साथ साथ संबंधित विषय में 55% से अधिक लाने अभ्यर्थियों को ही इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता दी गई है।

नीट यूजी के लिए शानदार पुस्तके

5 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा में अपनी शानदार तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को उचित प्रकार की चुनिंदा पुस्तको का ही अध्ययन करने चाहिए। ताकि परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल किए जा सके। इसी के अन्तर्गत नीचे हमने आपके लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ पुस्तको की सूची प्रस्तुत की है, जिनका चयन करके अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को पा सकते है।

जीव विज्ञान

  • Objective Biology by Dinesh
  • Objective Botany by Ansari
  • Biology Vol 1 and Vol 2 by Trueman
  • Pradeep Guide on Biology
  • GRB Bathla publications for Biology

रसायन विज्ञान

  • ABC of Chemistry for Classes 11 and 12 by Modern
  • Concise Inorganic Chemistry by JD Lee
  • Dinesh Chemistry Guide
  • Practise books by VK Jaiswal (Inorganic), MS Chauhan (Organic) and N Awasthi (Physical)

भौतिकी

  • Objective Physics by DC Pandey
  • Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick, and Walker
  • Concepts of Physics by H. C. Verma
  • Problems in General Physics by IE Irodov
  • Fundamental Physics by Pradeep
  • Physical Chemistry by OP Tandon

नीट यूजी की तैयारी किए कुछ जरुरी जानकारी

यहां हम परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ दिशा निर्देशों की व्याख्या करने वाले वाले है, जिसके माध्यम से आपको परीक्षा के लिए अपनी बेहतर तैयारी करने में सहायता मिलेगी।

  • सबसे पहले तो आपको अपने अनुसार उल्लेखित किताबो का चयन करके अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी शुरू कर देनी है।
  • परीक्षा के लिए अपनी पढ़ाई शुरू करने से पहले परीक्षा प्रश्न पत्र से सबंधित पाठ्यक्रम तथा पैटर्न को अच्छे से समझ लेना होगा।
  • फिर आप अपने समय के अनुसार पढ़ाई का टाइम टेबल बना लेना होगा, और इसके अंतर्गत अपनी बेहतर पढ़ाई शुरू करनी है।
  • जब भी आप अपनी पढ़ाई करेंगे तो आपको शॉर्ट्स नोट्स बनाते रहने चाहिए, ताकि आपको रिविजन करने में आसानी होगी। क्योंकि परीक्षा के लिए रिविजन करना अत्यंत आवश्यक है।
  • ऑनलाइन माध्यम से यह प्रयास करते रहे कि ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट, सैंपल पेपर्स तथा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करते रहे।

मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह लेख अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यहां पर हमे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की तिथि के बारे में जानकारी जानने को मिली, कि यह परीक्षा 5 मई को आयोजित होगी। साथ ही यहां पर अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की शानदार तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स भी प्रस्तुत की गई है।

Leave a Comment

Join Whatsapp