Mahtari Vandana Yojana Beneficiary List: महतारी वंदन योजना की नई लिस्ट जारी, लिस्ट में यहाँ से नाम चेक करें

भारत देश में केंद्र स्तर पर एवं राज्य स्तर पर महिलाओं के लिए आगे बढ़ाने हेतु तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु सरकार के द्वारा सभी संभव प्रयास किया जा रहे हैं जिसमे शहरी क्षेत्र से लगाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के लाभों को दिया जा रहा है। देश भर में पिछले एक या दो वर्षों से सभी राज्यों के द्वारा महिलाओं हेतु आर्थिक लाभ देने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।

इसी बीच सभी राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ भी महिलाओं के लिए लाभ देने हेतु सामने आया है जिसके अंतर्गत राज्य में महतारी वंदन नामक योजना शुरू करवाई गई है। इस योजना का उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य की सभी माता बहनों के लिए जो आर्थिक रूप से बिल्कुल ही गरीब है उनको कुछ सहायता दी जाए तथा उनके लिए आगे बढ़ाया जाए।

महतारी बंदन योजना के अंतर्गत राज्य में आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण का कार्य बड़े ही जोरो शोरो से करवाया गया है जिसमें राज्य की लाखों गरीब महिलाओं ने अपने आवेदन को पूरा किया है। जिन महिलाओं ने योजना में आवेदन किया है उनके लिए बता दें कि महिलाओं का चयन बेनिफिशियल लिस्ट के आधार पर करवाया जाना है अर्थात जिन महिलाओं के नाम लिस्ट में दर्ज होंगे उनके लिए ही ऐसी योजना से जोड़ा जाएगा।

Mahtari Vandana Yojana Beneficiary List

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जारी की जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट सभी महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जो महिलाएं योजना के अंतर्गत पूरी तरह से पात्र और महिलाओं को सेलेक्ट करके इस लिस्ट में दर्ज करवाया गया है। महतारी बंदन योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को कई चरणों में ऑनलाइन माध्यम से जारी करवाया जा रहा है।

ऑनलाइन मोड में चरण बद्ध जारी करवाई जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से अभी तक कई महिलाओं के लिए लाभ दिया जाना तय हुआ है। जिन महिलाओं ने हाल ही में आवेदन किए हैं उनके लिए भी ऑनलाइन बेनिफिशियरी लिस्ट जारी करवाई गई है जिनमें सभी आवेदक महिलाओं के लिए अपना नाम अनिवार्य रूप से चेक करना चाहिए।

केवल इन महिलाओं के नाम हुए हैं लिस्ट में दर्ज

महतारी बंदन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की केवल गरीब एवं आर्थिक स्थिति से कमजोर महिलाओं के लिए यह आमंत्रित किया गया है तथा उनके महत्वपूर्ण दस्तावेजों के आधार पर उनकी पारिवारिक स्थिति का मुआयना किया गया है। जो महिला आवेदन के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाने पर पात्र निकली है तथा योजना में चयनित की गई है केवल उन्हीं के नाम लिस्ट में उपलब्ध करवाए गए हैं।

जिन महिलाओं ने इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदन तो कर दिए हैं परंतु जारी की जाने वाली बेनिफिशियरी लिस्ट में उनका नाम प्रकाशित नहीं कर पाया जा रहा है तो इस विषय में उनके लिए अपने रजिस्ट्रेशन की जांच करनी चाहिए। महिलाओं के लिए अपने रजिस्ट्रेशन इसलिए चेक करना चाहिए क्योंकि अगर उनके रजिस्ट्रेशन में कोई गड़बड़ी होती है तो वे सुधार कर सके।

महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू

छत्तीसगढ़ राज्य की ऐसी महिलाएं जिन्होंने शुरुआती तो और में ही महतारी वंदन योजना में अपना आवेदन सफल कर दिया था तथा उनके लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा चयनित किया गया है ऐसी महिलाओं के लिए इस योजना का लाभ भी शुरू हो गया है। महिलाओं के लिए इस योजना में मासिक सहायता राशि देने का वादा किया था जो सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है।

महतारी बंदन योजना की किस्तों को महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जा रहा है जो प्रक्रिया हर माह सफल की जा रही है। मासिक तौर पर महिलाओं के लिए ₹1000 की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है जिसके तहत महिलाओं के लिए एक वर्ष यानी 12 महीना में ₹12000 तक की राशि का लाभ मिलेगा। महिला अगर इस योजना से जुड़ती है तो उनके लिए सहायता राशि के साथ अन्य लाभों को भी प्रदान किया जाएगा।

महतारी बंदन योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?

महतारी बंदन योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें तथा इसके बाद ही आप ऑनलाइन लिस्ट निकाल पाएंगे एवं अपना नाम चेक कर पाएंगे।

  • योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट जांचने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर होम पेज में योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट की लिंक को ढूंढे।
  • लिंक प्राप्त हो जाने पर उस पर क्लिक करें एवं अगले पेज पर पहुंच जाए।
  • अब आपके लिए इसमें अपने जिला एवं अन्य स्थाई पत्ते से संबंधित जानकारी सेलेक्ट करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सच के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
  • अगर आपका नाम लिस्ट में दर्ज है तो अगले महीने से आपके लिए सहायता राशि प्राप्त होने लगेगी।

छत्तीसगढ़ राज्य सरकारके द्वारा महतारी बंदन योजना की शुरुआत इसी वर्ष यानी 2024 में ही करवाई गई है। इस योजना का कार्यकाल 10 मार्च से प्रारंभ किया गया है तथा इस तिथि के दौरान से आवेदन प्रक्रिया शुरू करवाई गई है। महतारी बंदन योजना में आवेदन भी कई चरण में पूरे किए जाने वाले हैं जिसके अंतर्गत अभी इस योजना का पहला चरण सफल किया गया है।

Leave a Comment

Join Whatsapp