सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 25,000 रूपए, लाड़ली बहना आवास योजना की पहली लिस्ट जारी

हमारे देश में पक्का मकान बनाना भी गरीबों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। तो इसी चुनौती को सहज बनाने के लिए सरकार आवास योजना का संचालन कर रही है। वही इसी के अंतर्गत एमपी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाडली बहना आवास योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है।

ऐसे में अब सभी लाडली बेहनाओ को योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि की पहली किश्त आने की बेसब्री से प्रतीक्षा है। लेकिन इससे पहले आवेदको को लाभार्थी सूची देखनी होगी, जिसे देखने की सम्पूर्ण जानकारी आज के इस लेख में प्रस्तुत की गई है। अतः लाभार्थी सूची में उन सभी लाडली बहनों के नाम शामिल है, जिन्हे योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। ऐसे में आप लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

Ladli Behna Awas Yojana 2024

राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना शुरू की गई थी। फिर उन्होने लाडली बहनों की ओर अधिक सहायता करने के लिए लाडली बहना आवास योजना को लागू करने की घोषणां कर दी गई थी, जिसके लिए लाखो लाडली बहनों ने अपना आवेदन किया था।

बता दे लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी महिलाओं को 1.20 लाख रूपए की राशि प्रदान की जायेगी। ताकि इस सहायता राशि से महिलाए अपने परिवार के लिए पक्का मकान बना सकेगी। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुए काफी समय बीत चुके है और अभी तक लाभार्थियों को सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। यहां पर इसी योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई है। ऐसे में आप लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।

लाडली बहना आवास योजना के उद्देश्य

मध्यप्रदेश सरकार गरीबों के हित के लिए सदेव तत्पर रही है। वही सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। तो इसीलिए मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार के द्वारा लाडली बहना आवास योजना का संचालन किया जा रहा हैं।

अतः योजना को संचालित करके इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, वही योजना के माध्यम से महिला का परिवार में एक अलग ही इज्जत रहेगी। क्योंकि इस परिवार में महिला के नाम से पक्का मकान उपलब्ध रहेगा।

कुल मिलाकर हम यह कह सकते है कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ राज्य के झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले गरीबों के लिए पक्का मकान मुहैया करना है। अतः इस योजना की सहायता से गरीबों को बरसात जैसे मौसम में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लाडली बहना आवास योजना के लिए पात्रता

हालांकि अभी तक लाडली बहना योजना की सहायता राशि जारी नही की गई है लेकिन नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों की जानकारी से आप यह अनुमान लगा सकती हो कि आपको योजना के अंतर्गत लाभांवित किया जाने वाला है या नही।

  • यदि आपने लाडली बहना आवास योजना के लिए अपना आवेदन दिया है, तो आपका नाम लाभार्थी सूची में तभी आएगा, जब आपके परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन होगी।
  • लाडली बहना आवास योजना का लाभ लेने के लिए महिला को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • केवल लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओंको ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारक महिलाओं को ही सहायता राशि दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला के परिवार के पास पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

लाडली बहना आवास योजना के लाभ

  • लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
  • योजना के अंतर्गत एकमुश्त सहायता राशि न देकर किश्तों के रूप में सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
  • देश की लाखो गरीब महिलाओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?

  • लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर इसके बाद वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित स्टेट होल्डर विकल्प पर क्लिक करके IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करे।
  • संबंधित विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पृष्ठ खुल जाएगा, जहां पर Advanced Search पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फिर से एक और नया पृष्ठ खुल जाएगा, जहां पर अपना जिला, तहसील, गांव तथा पंचायत, वर्ष के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब योजना के विकल्प में आपको लाडली बहना आवास योजना का चयन करना है।
  • अब सर्च विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके क्षेत्र की लाभार्थी सूची खुलकर सामने आ जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लागू की गई लाडली बहन आवास योजना की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब आवेदको को योजना की सहायता राशि आने की प्रतीक्षा है। यहां पर हमे इस योजना की लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया सांझा की गई, जिसके माध्यम से आप यह जान पाओगे कि किन्हें योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।

Leave a Comment

Join Whatsapp