KVS Admission 2024-25: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन शुरू, यहाँ से फॉर्म भरें

केवीएस एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और इस श्रेष्ठ सरकारी स्कूल में अब विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। ‌बताते चलें कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में एडमिशन लेने के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।

यहां जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया को 1 अप्रैल 2024 से आरंभ कर दिया गया है और 15 अप्रैल 2024 इसकी अंतिम तिथि है। इसलिए जो भी अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन केवीएस क्लास 1 में करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है की अंतिम तिथि तक पंजीकरण करवा लिया जाए।

अगर आपको नहीं पता कि आप कैसे केवीएस कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तो इसके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल आपको अवश्य मदद करेगा। इस लेख में हम आपको केवीएस एडमिशन से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो इसलिए अंत तक इसे पूरा पढ़ें।

KVS Admission 2024-25

हर साल की तरह इस बार भी केवीएस एडमिशन 2024 आरंभ कर दिए गए हैं। बता दें कि लाखों अभिभावक अपने बच्चे का क्लास 1 में दाखिला करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। इसके लिए एडमिशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है और केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन फॉर्म भरा जा रहा है।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा केवीएस में पढ़ाई करे तो आपको अंतिम डेट तक एडमिशन फॉर्म जमा करना होगा। यदि आप केंद्रीय विद्यालय द्वारा निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद दाखिले का फॉर्म जमा करते हैं तो वह किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दरअसल केंद्रीय विद्यालय में दाखिला पाना काफी मुश्किल हो गया है क्योंकि सीटें कम हैं लेकिन छात्र ज्यादा हैं जिसके कारण प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा बढ़ गई है।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फीस

केवीएस विद्यालय जहां एक बहुत ही टॉप का सरकारी स्कूल है तो वहीं इसकी फीस काफी कम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवीएस की कक्षा 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक हर महीने की फीस सिर्फ 500 रूपए है और वहीं एडमिशन की फीस 25 रुपए तक है।

इसके अलावा री-एडमिशन फीस 100 रूपए रखी गई है और कंप्यूटर फंड के लिए 100 रूपए विद्यार्थियों से लिए जाते हैं और वहीं जो छात्र 11वीं और 12वीं में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते हैं तो ऐसे में इन्हें 150 रुपए देने होते हैं। ‌तो इस प्रकार से यदि आपको केंद्रीय विद्यालय के फीस स्ट्रक्चर के बारे में और भी जानकारी डिटेल में चाहिए तो आप विद्यालय जाकर इस बारे में जान सकते हैं।

केवीएस एडमिशन के लिए आयु सीमा

जो अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे का एडमिशन केवीएस विद्यालय में हो जाए तो इसके लिए जरूरी है कि आपको केंद्रीय विद्यालय द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम आयु सीमा के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यहां जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 1 के लिए छात्र की उम्र 6 से 8 साल तक होनी चाहिए।

सभी विद्यार्थियों की आयु की गणना 31 मार्च 2024 की डेट के अनुसार की जाएगी। तो इसलिए अगर आप केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन 2024 का फॉर्म भरना चाहते हैं तो आवश्यक है कि आप पहले अपने बच्चे की आयु सीमा को एक बार चेक कर लें। इसके पश्चात ही आप एडमिशन फॉर्म को भरें।

केवीएस एडमिशन होगा लॉटरी से

यहां जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय विद्यालय में हर साल लाखों विद्यार्थी पहली कक्षा में दाखिला पाने हेतु एडमिशन फॉर्म भरते हैं। परंतु समस्या यह है कि सारे छात्रों को केवीएस में एडमिशन मिल पाना संभव नहीं होता। इसके लिए इस संगठन ने दाखिला देने के लिए ऑफलाइन लॉटरी सिस्टम रखा है।

बताते चलें की पहली कक्षा में एडमिशन के लिए कोई भी परीक्षा का आयोजन नहीं होता बल्कि केवल लॉटरी प्रणाली के द्वारा ऑफलाइन मोड में दाखिला दिया जाता है। तो इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन के पश्चात सभी अभिभावकों को इस बात की प्रतीक्षा करनी होती है कि लॉटरी के जरिए से उनके बच्चे का नाम आया है या फिर नहीं।

केवीएस एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

केवीएस एडमिशन के लिए आवेदन देते समय कुछ अनिवार्य दस्तावेज भी अभिभावक को जमा करने होते हैं। बताते चलें कि इसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, बच्चे का एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, यदि आप किसी आरक्षित श्रेणी से संबंध रखते हैं तो इसका प्रमाण पत्र, कर्मचारी सेवा प्रमाण पत्र इत्यादि जैसे दस्तावेज देने पड़ते हैं। इसलिए जरूरी है कि सभी माता-पिता इन सारे आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें।

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम अभिभावकों को चाहिए कि केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको कक्षा 1 से संबंधित रजिस्टर वाले बटन के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने यहां पर कुछ निर्देश आएंगे जिन्हें आपको ध्यान से पढ़ना है और फिर इसके पश्चात घोषणा वाले चेक बॉक्स पर भी आपको क्लिक करके फिर प्रोसीड वाला बटन दबा देना होगा।
  • दिए गए नियम और शर्तों को स्वीकार करने के बाद फिर आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको निश्चित विवरण भरना होगा और इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे फिर ओटीपी के जरिए से वेरीफाई करना होगा।
  • अब अगले चरण में आपको अपना मोबाइल नंबर और साथ में अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना होगा।
  • लॉगिन कर लेने के पश्चात आपके सामने केवीएस एडमिशन 2024-25 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको छात्र से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज कर देनी होगी।
  • अब आपको सभी निर्धारित किए गए दस्तावेज अपलोड करके फिर सबमिट करना होगा।
  • तो इन आसान से स्टेप्स का पालन करके आप अपने बच्चे का कक्षा एक में दाखिला पाने के लिए ऑनलाइन फार्म जमा कर सकते हैं।

केवीएस एडमिशन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और ऐसे में हम सभी अभिभावकों और माता-पिता से यही कहेंगे कि आप समय रहते रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दें। आवेदन देने की पूरी प्रक्रिया भी हमने आपको समझा दी है। अगर आपके बच्चे का नाम केंद्रीय विद्यालय में लॉटरी के माध्यम से आ जाता है तो ऐसे में बहुत ही कम फीस का भुगतान करके आप अपने बच्चे को एक बहुत ही उत्कृष्ट शिक्षा दे सकेंगे।

Leave a Comment

Join Whatsapp