भारत में चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज लगभग 1260 है जिनमे नीट यूजी परीक्षा के द्वारा प्रवेश हासिल कर सकते है।

जितना जरूरी नीट परीक्षा को पास करना होता उतना ही जरूरी होता है सही कॉलेज का चयन करना जिनमे मुख्य बाते है कॉलेज की एनआईआरएफ रैंकिंग भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा प्रमाणित, एवं प्रवेश की उपयुक्तता आदि।

1. AIIMS मेडिकल कॉलेज दिल्ली   इस कॉलेज के अंतर्गत एनआईआरएफ रैंकिंग की बात करे तो शीर्ष पर है जिसमे चिकित्सा, दन्त चिकत्सा,नर्सिंग जैव प्रौद्योगोकी आदि के साथ यह कॉलेज 43 डोमेन में कोर्स प्रदान करता है। 

2. आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1948 में की गयी थी यह कॉलेज स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा एवं नर्सिंग कर रहे छात्रों को डिफेन्स सर्विस में करियर की गारंटी देता है।

3.मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज,दिल्ली इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1958 में की गयी, इस कॉलेज में अत्यंत ही उच्च ग्यानी शिक्षक जो आपको 21वी सदी की असाधारण चिकत्सा शिक्षा ने नवाजते हैं। जिसमे रोगी उपचार पीड़ितों की देखभाल आदि शामिल है।

4.ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1845 में हुयी थी इस कॉलेज में अत्यंत प्राचीन पश्चिमी चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाती है , एवं इसकी रैंकिंग प्रतिवर्ष अडिग रहती है। 

5.बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी इस संसथान की स्थापना वर्ष 1960 में की गयी जोकि आज के समय में सर्वश्रेष्ठ में से एक है यह मेडिकल एवं डेंटल चिकित्सा तो प्रदान करता ही है साथ ही आयुर्वेद शिक्षा भी श्रेष्ठ कोटि की प्रदान करता है। 

6.सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज,मुंबई इस संसथान की स्थापना वर्ष 1926 में की गई एवं भारत में इसकी रैंकिंग 7वे नंबर पर है जोकि स्नातकोत्तर, स्नातक और सुपर-स्पेशियलिटी कोर्स के साथ 2000 छत्रों को शिक्षा प्रदान करता है। 

7.मद्रास मेडिकल कॉलेज,चेन्नई इस संसथान की स्थापना वर्ष 1835 में की गई जिसमे देशभर के छात्र मब्ब्स कोर्स के साथ स्नातक कार्यक्रम में शामिल होते हैं एवं इसकी रैंकिंग 20वे नंबर पर है।

8.बी.जे. मेडिकल कॉलेज,अहमदाबाद इस संसथान की स्थापना वर्ष 1871 में की गई इस कॉलेज में स्नातक,स्नातकोत्तर आदि सभी प्रकार के कोर्सेस के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है, एवं इसकी रैंकिंग 24वे नंबर है।